भूखे पेट भरने के लिए खोली झोली

By: Mar 29th, 2020 2:18 pm

सरकाघाट – वैश्विक महामारी कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते बहुत से निर्धन परिवारों व प्रवासी मजदूरों को काम न मिलने की स्थिति में दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है। अब ऐसे परिवारों की मदद के लिए सरकाघाट की समाजिक संस्था सेवा संकल्प समिति ने प्रशासन को दो क्विंटल चावल, दालें ,आटा ,नमक, तेल की बडी खेप भेंट की है। सेवा संगठन समिति के मीडिया प्रभारी ललित जमवाल ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए एक लाख रुपए का चेक भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है। इसके अलावा शिव मंदिर सरकाघाट के अध्यक्ष शत्रुघ्न कश्यप की अध्यक्षता में प्रशासन को तीन क्विंटल चावल, एक क्विंटल दाल मजदूरों को वितरित करने के लिए दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App