मास्क-ग्लब्ज पहनकर ही सब्जियां बेचें दुकानदार, नहीं तो कार्रवाई।

By: Mar 24th, 2020 1:18 pm

गगल बाजार में कोरोना वायरस को लेकर एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने सब्जी वालों को मास्क और ग्लब्ज डालकर ही काम करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने लोगों को बिना जरूरत बाजार में न आने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बिना कारण जो भी व्यक्ति बाजार में पकड़ा गया, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गगल बाजार में पुलिस भी वाहनों की चैकिंग कर रही है। जरूरी कार्य से जाने वालों को ही आगे जाने की अनुमति है। गगल थाना प्रभारी मेहरदीन और यातायात प्रभारी ने बताया कि हिमाचल में लॉक्ड आउट के चलते धारा 144 का उल्लंघन करने पर सोमवार को दो मामले दर्ज किए है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कोई नहीं मानता है और बिना कारण घूमता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाईकी जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App