मीडिया कमियों का भी हो बीमा

By: Mar 29th, 2020 12:01 am

अंबाला। आज जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस की भयंकर महामारी से लड़ रहा है वही इस  गम्भीर समस्या से लड़ने के लिए मीडियाकर्मियों की सकारात्मक व साहसपूर्ण भूमिका के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि हम सबको समाजिक दूरी बनाने का दृढ़ संकल्प लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना चाहिए ताकि इस नामुराद व लाइलाज बीमारी से निजात मिल सके। उन्होंने कहाकि इस संकट की घड़ी में प्रिंट मीडियाए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया कर्मी अपनी जान पर खेल कर ऐसे समय समाज को पल.पल की खबरों से रूबरू करवा रहे हैं जबकि बड़े-बड़े नेता व उद्योगपति घर से निकलते हुए भी कतरा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी अपने भाषण में मीडियाकर्मियों की प्रशंसा की थी। अधिकतर मीडियाकर्मी सामान्य व मध्यमवर्गीय परिवारों से संबंधित है जिनकी मासिक तनख्वाह ज्यादा नही होती। समाज का यह वर्ग अपने परिवार की चिंता किए बगैरए कोरोना वायरस के संक्त्रमण के खतरों से भली.भांति वाकिफ होने के बावजूद समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए पल.पल की खबर आमजन तक पहुंचा रहा है ताकि जनता लॉकडाउन में रहते हुए किसी किस्म की अफवाहों  की शिकार न हो और उसे वास्तविक स्तिथि की जानकारी मिल सके। इस संकट की स्तिथि में ईश्वर न करे यदि किसी मीडियाकर्मी के साथ कोई अनहोनी घटना घट जाती है उसका परिवार समाज की ठोकरें खाने को ही मजबूर होगा जोकि बहुत ही गलत व चिन्ताजनक स्तिथि होगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App