मृतक तिब्बती का परिवार आइसोलेशन में

By: Mar 25th, 2020 12:01 am

धर्मशाला – कोरोना वायरस से मारे गए मकलोडगंज के तेंजिन छोडेंन यहां अपने परिवार के चार लोगों से साथ रह रहे थे। इसलिए विभाग ने उसके परिवार के सभी चार सदस्यों को अपनी निगरानी में रख लिया है, वहीं हिमाचल में कोरोना वायरस से पहली मौत होने के बाद सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसी के चलते सोमवार देर शाम से ही मकलोडगंज टोटल लॉकडाउन रहा। इसके तहत मंगलवार को भी मकलोडगंज में कोई घर से बाहर नहीं निकला, वहीं किसी को भी क्षेत्र को छोड़ने और एरिया में घुसने की परमिशन ही जारी नहीं की गई। पुलिस बल पूरी तरह से तैनात रहा, मात्र कुछ एक स्थानों पर लोग जरूरत का सामान लेने के लिए घरों से निकले।  

संपर्क में आए पांच लोग निगरानी में लिए

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि तेंजिन 15 मार्च को अमरीका से दिल्ली पहुंचा था। तब से 21 मार्च तक वह दिल्ली के मजनू टिल्ला में रह रहा था। वहां से 21 को टैक्सी कर मकलोडगंज पहुंचा। टैक्सी चालक समेत उसके संपर्क में आए पांच लोगों को निगरानी में रखा गया है। तेंजिन का अंतिम संस्कार कड़ी निगरानी और एहतियात में कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App