मोदी ने सेना को बनाया अधिक सशक्त

By: Mar 9th, 2020 12:02 am

सिरसा में भाजपा की ‘प्रगति रैली’ के दौरान बोले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

सिरसा-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने रक्षा सौदों के नाम पर घोटाले किए और दावा किया कि पिछले पांच वर्ष में नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की सेना को नई तकनीक के हथियार व अन्य उपकरण मुहैया करवा कर और अधिक सशक्त बनाया।  श्री नड्ढा रविवार को  हरियाणा में सिरसा के खारिया गांव में आयोजित ‘प्रगति रैली’ को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस रैली को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी संबोधित किया। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा से ‘वन रैंक वन पेंशन’ की आवाज को बुलंद किया, जिस पर आज तक किसी अन्य सरकार ने काम नहीं किया जबकि भाजपा ने इसको फलीभूत करते हुए 10 हजार करोड़ का निवेश किया। इसी तरह 36 जहाज 28 अपाचे हेलीकॉप्टर व 15 चॉपर इजराइल की मदद से खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि देश में जवानों को 1 लाख 82 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराए गए हैं, पुराने हथियारों की वापसी करते हुए पांच लाख नई राइफल  खरीदी गई हैं, जबकि पिछले 30 सालों में कोई हथियार नहीं खरीदे गए और हथियार खरीदने के नाम पर घोटाले ही हुए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा गांव, किसान, गरीब, मजदूर, वंचित व दलित को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए काम कर रही है। इससे पहले रैली की अध्यक्षता करते हुए श्री खट्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार बगैर किसी भेदभाव के काम कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App