युवाओं पर भांजीं लाठियां

By: Mar 26th, 2020 12:06 am

परागपुर में कर्फ्यू तोड़ना युवकों को पड़ा महंगा

गरली  – कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सहित जिला कांगड़ा में कर्फ्यू लागू हो गया है। बिना कारण घर से निकलने वालों पर मामला दर्ज होगा, वहीं कर्फ्यू के दौरान देहरा पुलिस एक्शन में दिखी। देहरा के हनुमान चौक और परागपुर में कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाईं, जिसका वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही एसडीएम देहरा को जबरन हनुमान चौक स्थित बिना अनुमति चल रहे प्राइवेट अस्पताल लाइफलाइन को पुलिस मंगवाकर बंद करवाना पड़ा। संसारपुर टैरस में चल रही शराब की फैक्टरी को भी बंद करवाया गया है, वहीं कर्फ्यू लगने के बाद बिना मतलब के घूम रहे लोगों की पुलिस ने पिटाई की। पुलिस थाना देहरा के तहत दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। दोनों वीडियो में पुलिस प्रशासन की खूब तारीफ भी की जा रही है। पहला वीडियो देहरा के हनुमान चौक का है, तो दूसरा वीडियो परागपुर बाजार का है। दोनों वायरल वीडियो में युवकों को कर्फ्यू का उल्लंघन करना भारी पड़ा। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। यहां बता दें कि हनुमान चौक वाले वायरल वीडियो में गाड़ी पंजाब नंबर की थी, जबकि युवक देहरा के हैं। परागपुर वाले वीडियो में गाड़ी लोकल नंबर की है और यह युवक मुहीं गांव के बताए जा रहे हैं। यह शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, जिसे एसडीएम और डीएसपी की मौजूदगी में पुलिस ने सबक सिखाया। एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने कहा कि देहरा में जिला कांगड़ा की एंट्री पर किसी भी शख्स के आने की अनुमति नहीं दी जा रही है, चाहे वे व्यक्ति कांगड़ा जिला से संबंधित क्यों न हो।  कर्फ्यू के दौरान जरूरी आवश्यकता की दुकानें खुली रहेंगी। एसडीएम बोले कि पेट्रोल पंप पर आपात स्थिति में तेल मिलेगा, लेकिन गाड़ी निकालने की अनुमति नहीं रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App