राज्यसभा की तीन सीटों पर नामांकन

By: Mar 14th, 2020 12:03 am

बीजेपी से रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत कुमार, कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भरा परचा

पंचकूला – हरियाणा में राज्यसभा की तीन खाली सीटों पर नामांकन का दौर खत्म हो गया है। अब स्क्रूटनी का काम होगा। शुक्रवार को तीनों ही उम्मीदवारों ने चंडीगढ़ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। बीजेपी की तरफ  से नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम थेए जबकि कांग्रेस की तरफ  से दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। शनिवार को नामांकन दाखिल करवाने के लिए बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत गौतम का नामांकन दाखिल करवाया। इधर, पूर्व सीएम हुड्डा भी अपने बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे थे। हालांकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने दीपेंद्र के नामांकन से दूरी बनाए रखी। हरियाणा में 26 मार्च को वोटिंग होनी है। लेकिन, इससे पहले ही बीजेपी से खासे नाराज चल रहे महम से निर्दलीय विधायक ने दीपेंद्र को समर्थन दे दिया है। बलराज कुंडू ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब उन्होंने बीजेपी से अपना समर्थन वापस लेते हुए कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन देने का ऐलान किया है। राज्यसभा के वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तरफ से भी कड़ी तैयारियां की है।  चुनाव आयोग की तरफ से ही विशेष पेन दिए जाएंगे। इसके अलावा विधायकों को अपना कोई भी पेन अंदर नहीं लेकर जाने दिया जाएगा। विधायकों को चुनाव आयोग की तरफ से ही पेन दिया जाएगा और उसके बाद वह पेन वापस चुनाव आयोग के अधिकारियों को जमा करवाना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App