लाइसेंस फूड का, बना डाली नकली दवाइयां

By: Mar 5th, 2020 12:01 am

मुख्यमंत्री ने सदन में बद्दी की नामी कंपनी की लापरवाही को लाया सामने

शिमला  – मुख्यमंत्री ने कहा है कि बद्दी की दवा कंपनी मिलावटी दवाइयां बनाकर उसे बाहरी राज्यों में कुरियर कर रही है। मुख्यमंत्री ने सदन में वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि इस बारे में छत्तीसगढ़ सरकार ने सूचना दी है। इसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कुछ दवाइयां कुरियर के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। दवाओं की यह खेप बद्दी की कंपनी के हवाले से भेजी गई है। दवाएं भेजने वाली कंपनी का नाम आदर्श फॉयल्स है। सीएम ने बताया कि झारखंड सरकार से शिकायत मिलने पर बद्दी की नामी कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की गई और आदर्श फॉयल्स का पूरा रिकार्ड खंगाला गया, जिससे पता चला कि जेल मॉर्स हैल्थ केयर साई रोड बद्दी इस प्रकार की नकली दवाइयां बना रही है। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान खुलासा हुआ है कि बद्दी की इस दवा फर्म ने वर्ष 2016 में फूड प्रोडक्ट बनाने के लिए लाइसेंस लिया था, वहीं इतने समय से यहां पर फूड लाइसेंस के नाम पर नकली दवाइयां बनाई जा रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के दौरान इस फर्म में टैबलेट्स ओरल लिक्विड बनाने की मशीनें तक मिली हैं। तलाशी के दौरान अलैक्शा फार्मा उतराखंड व एक्समूविक सिरक टैबलेट निर्माया फार्मा बद्दी, दूसरी कंपनियों के प्रिंटिड रोल्स, फॉयल्स, डिब्बे, रबड़ की मोहरें पाई गई, जिन्हें फॉर्म-16 पर जब्त कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट से भी कस्टडी आर्डर ले लिए जाएंगे। फर्म की कब्जे में ली गई दवाइयों के सैंपल भी ले लिए गए हैं। सीएम ने स्पष्ट किया कि ड्रग्स कॉस्मेटिक एक्ट की धारा-27 के तहत अविंद्र शुक्ला, अनुराग शुक्ला पर सेक्शन 18-ए, सेक्शन 17-बी की अवहेलना करने के लिए बद्दी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। इसमें सात साल से लेकर उम्रकैद  तक की सजा का प्रावधान है।

अविंद्र, अनुराग शुक्ला पुलिस के हवाले

सदन में सीएम ने कहा कि असिस्टेंट कमिश्नर फूड सेफ्टी सोलन, फूड सेफ्टी ऑफिसर सोलन ने तीन मार्च को सैंपल भी लिए हैं। फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट-2006 के अंतर्गत नकली दवाइयां बनाने के मामले में जांच की जा रही है। अविंद्र शुक्ला व अनुराग शुक्ला को पुलिस के हवाले करने के बाद जेलनमर्स हैल्थ केयर साई रोड बद्दी को सील कर पुलिस गार्द बिठा दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App