लारजी डैम में वाटर स्पोर्ट्स

By: Mar 23rd, 2020 12:01 am

छह करोड़ 93 लाख रुपए खर्च कर रही प्रदेश सरकार

शिमला – हिमाचल प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए काफी ज्यादा संभावनाएं हैं, मगर सरकार अपने संसाधनों को देखते हुए उस स्तर पर प्रयास नहीं कर पाई है। पौंग बांध में इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सोची गई थी, लेकिन वह सिरे नहीं चढ़ पाई है। लिहाजा सरकार लारजी झील क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स को अपने स्तर पर बढ़ाने के लिए काम जरूर कर रही है। पिछले साल सरकार ने जो प्रयास किए हैं, उनको इस साल में फलीभूत कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि लारजी झील क्षेत्र में यह गतिविधियां पर्यटन को बढ़ाएंगी। इसके साथ तत्तापानी में कोल डैम झील क्षेत्र को भी चुना गया है, परंतु वहां अभी  पूरी तरह से काम नहीं किया जा सका है। बताया जाता है कि सरकार ने लारजी में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 6 करोड़ 93 लाख 93 हजार रुपए की राशि दो एजेंसियों को दी है। इसमें मनाली के पर्वतारोहण संस्थान को 3 करोड़ 21 लाख 93 हजार रुपए की राशि दी गई, जिसमें से उसने 2 करोड़ 84 लाख 70 हजार 120 रुपए की राशि खर्च भी की है। वहीं राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड को सरकार ने इन गतिविधियों के लिए 3 करोड़ 72 लाख रुपए दिए हैं, जिसने 1 करोड़ 45 लाख 96 हजार रुपए खर्च किए हैं। इस साल में पर्वतारोहण संस्थान लारजी झील क्षेत्र में वेस्टर्न हिमालयन माउंटेनरिंग इंस्टीच्यूट सोसायटी के माध्यम से जैट स्की, जैटवेटर, ई-हाइड्रोफोइल और कैटापुल्ट इत्यादि साहसिक गतिविधियों को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं बिजली बोर्ड आने वाले दिनों में यहां पर संस्थागत ढांचे के निर्माण का काम करेगा, जिसके द्वारा फलोटिंग जेट्टी तक पथ का निर्माण, दो जेट्टी की स्थापना, व्यू प्वाइंट का निर्माणतथा कैफेटेरिया व रेस्टोरेंट का निर्माण करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App