लॉकडाउन के बाद अब कर्फ्यू

By: Mar 25th, 2020 12:22 am

कोरोना वायरस से बचने को जिला में डीसी ने जारी किए आदेश, जारी रहेंगी एमर्जेंसी सेवाएं

ऊना-कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को सख्ती से लागू करने के लिए जिला दंडाधिकारी ऊना संदीप कुमार द्वारा पूर्व में जारी आदेशों को निरस्त करते हुए जिला में आगामी आदेशों तक पूर्ण रूप से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। यह जानकारी जिला दंडाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि इस दौरान कोई भी निवासी अपने घरों के बाहर नहीं निकलेंगे, पैदल या गाड़ी में इधर-उधर नहीं जाएंगे। सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। केवल वही ओद्यौगिक प्रतिष्ठान ही संचालित होंगे जिन्हें पूर्व में जारी आदेशों के तहत छूठ प्राप्त है। उन्होंने बताया कि ये आदेश कानून व्यवस्था व आपातकालीन एवं अनिवार्य सेवाओं में तैनात कर्मियों अथवा जिला दंडाधिकारी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, सहायक आयुक्त या संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा प्राधिकृत कर्मियों पर लागू नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहनों को सामग्री के परिवहन से संबंधित चालान प्रस्तुत करने पर ही जाने की अनुमति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह आदेश स्थिति की तात्कालिकता और आपाकाल को देखते हुए और सामान्य जनता के हित में लागू किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App