लॉकडाउन के बीच नोएडा में आज से शुरू होगी जरूरी सामान की होम डिलीवरी

By: Mar 28th, 2020 11:18 am

फाइल फोटो-पीटीआईकोरोना वायरस के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में लोगों को जरूरी चीजों को लेकर मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि नोएडा अथॉरिटी लोगों की इस दिक्कत को दूर करने के लिए होम डिलीवरी सर्विस शुरू करने जा रही है. ये सर्विस 28 मार्च यानी आज से शुरू हो जाएगी.नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के मुताबिक, आवश्यक चीजों की डोर टू डोर डिलीवरी के लिए 1500 डिलीवरी बॉय होंगे. नोएडा अथॉरिटी ने 260 फार्मेसी, 450 किराने के सामान और ई-कॉमर्स के लिए करीब 1500 डिलीवरी बॉय तय कर दिए हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App