लॉकडाउन… घरों में ही रहें लोग

By: Mar 28th, 2020 12:22 am

पालमपुर- विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर उपमंडल पालमपुर तथा धीरा में किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस महामारी से देश के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च रात को 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन करने का ऐलान किया है। प्रदेश में लोगों की सुरक्षा को अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रदेश में कर्फ्यू का ऐलान किया है, ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों से आह्वान किया कि अपनी सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू तथा लॉकडाउन का पालन करें तथा अपने घरों में ही बने रहें।  दुनियां के कई देशों में कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है और कोरोना संक्रमण पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। प्रदेश के नागरिकों को रोजमर्रा के लिए फल-सब्जी, आनाज, आटा, चावल, गेंहू, दालें व अन्य खाद्य पदार्थ, दवाइयां, एलपीजी गैस इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। प्रदेश में खाद्यानों का भंडारण प्रचूर मात्रा में है और इसमें कोई कमी नहीं है। उन्होंने दोनों उपमंडलों में प्रशासन के कार्यों की सराहना की और आगे भी पूरी तत्परता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की जाए, जो अति निर्धन हैं और उन्हें खाने-पीने इत्यादि में कठिनाई है, तो राशन उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने का आह्वान किया। अध्यक्ष ने सिविल अस्पताल में चिकित्सकों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों से अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखने की अपील की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा, एसडीएम धीरा विकास जम्वाल, डीएसपी अमित शर्मा, एमएस डा. विनय महाजन उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App