वाह, इस हिमाचली कारोबारी ने कोरोना से लडऩे को दे दिए 21 लाख

By: Mar 27th, 2020 2:11 pm

नारकंडा। वैश्विक महामारी कॉरोना से लडने के लिए सरकार और प्रशासन हर वो कदम उठा रहा है जो जरूरी है । आपदा की इस घड़ी में समाजसेवी लोग और कई संस्थाएं भी आगे आकर सरकार का सहयोग कर रही है। ग्रीन बेरी वेलफेयर फांउडेशन नारकंडा के चैयरमैन और कारोबारी राजेश कुमार गुप्ता ने कोरोना चाइनीज वायरस से लडने के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये 21 लाख रूप्ये की सहायता राशी दान की है। उन्होने ये राशी दिल्ली से सीधे मुख्यमंत्री के राहत कोष खाते मे ट्रांसफर कर अपना सहयोग दिया है। दिव्य हिमाचल से फोन पर खास बातचीत मे राजेश कुमार गुप्ता ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री राहत कोष में क्षमता अनुसार सहयोग दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App