शान से निकली गजानन की झांकी

By: Mar 7th, 2020 12:22 am

पालमपुर में राज्य स्तरीय होली मेले पर घुग्गर कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना

पालमपुर – घुग्गर कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ गणेश की पहली झांकी के साथ ही पालमपुर राज्य स्तरीय होली मेले का शुभारंभ किया गया।पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनय शर्मा ने विधिवत पूजा कर मेले का आगाज किया गया। बता दें कि 19वीं सदी में क्षेत्र में चेचक के रोग ने भयानक रूप से पांव पसार लिए थे। इलाके में चिकित्सा के अभाव में यह रोग बढ़ता गया और अनेक लोग असमय ही मौत का ग्रास बन गए। कोई हल न निकलता देख दुखी लोग घुग्गर में कुटिया में निवास करने वाले बाबा शिवगिरि महाराज के पास पहुंचे व उनसे समस्या का समाधान करने की बिनती की। लोगों के अनुसार बाबा ने मां काली की झांकी बना उसकी क्षेत्र में परिक्रमा करने की सलाह दी। लोगों ने ऐसा ही किया व आश्चर्यजनक तौर पर बीमारी से राहत मिल गई। इससे लोगों में  मा काली के प्रति आस्था बढ़ गई। होली के दिन मां काली की झांकी निकाले जाने की परंपरा का आगाज का हो गया। बाबा शिवगिरि महाराज जिस कुटिया में रहते थेए उस स्थान पर कालीबाड़ी मंदिर बनाया गया है। तीन स्थानों से पहले दिन एक, दूसरे दिन दो, तीसरे दिन तीन व अंतिम दिन एक-एक झांकी आज भी निकाली जाती है, पर घुग्गर से निकाली जाने वाली मां काली की झांकी के प्रति लोगों की विशेष आस्था है। इस अवसर पर घुग्घर  मेला कमेटी प्रधान राजिंद्र सिन्हा, झांकी कमेटी प्रधान अनु शर्मा, घुग्घर प्रधान ललित शर्मा, उपप्रधान सोनू, बिंद्राबन, प्रधान संजय उपप्रधान कमल,  अरुण, शुभाष, शशि, नरेश, अजय नाग, अनिल नाग, राजेश अनिल पराशर, जयवीर चौधरी व कमेटी सदस्यों सहित  सैकड़ों की तादाद में मंदिर परिसर में भगतजन मौजूद रहे और महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App