शोघी में एसडीएम ने संभाला मोर्चा

By: Mar 25th, 2020 12:20 am

शोघी-शोघी बाजार में व आसपास के क्षेत्र में महामारी कोरोना वायरस के चलते लगाए गए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर एसडीएम शिमला ग्रामीण ने क्षेत्र का निरीक्षण कर शोघी में मोर्चा संभाला। पुलिस चैक पोस्ट शोघी व बाजार में सुबह से ही पुलिस मौका संभाले थी। यहां से आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। लॉकडाउन के चलते लोगों को घर से न आने की हिदायत दी गई है। बीमार व जरूरी सामान की खरीददारी ही लोग कर सकते है। वहीं पुलिस चैक पोस्ट शोघी में अपनी गाडि़यों स्कूटर आदि में दूध ले जा रहे ग्रामीणों व कुछ अन्य गाडि़यों को नहीं जाने दिया गया। दूसरे जिले सोलन के लोगों को भी प्रवेश नहीं करने दिया गया उनके वाहन वहीं पर रोक दिए गए व पैदल आगे भेजा गया। दूध, सब्जी करियाना की गाडि़यों को शिमला भेजा जा रहा था। एसडीएम नीरज गुप्ता ने बताया कि लोगों को इस लॉकडाउन से घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह केवल आपकी सुरक्षा को लेकर प्रदेश व देश में महामारी की रोकथाम के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार से एक व्यक्ति ही बाजार सामान के लिए आए, जब इसकी काफी जरूरत हो तो। अपने घरों से बाहर न आए, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। प्रशासन का सहयोग दें। उन्होंने कहा कि महामारी से बचाने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर ही यह कदम उठाए गए है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App