संयम बरतें मां-बाप! मेरी भी तो दोनों बेटियां अमरीका में फंसी हैं

By: Mar 30th, 2020 12:03 am

शिमला – हिमाचल से बाहर फंसे युवाओं के परिजनों को मुसीबत की इस घड़ी में ढाढस बंधाते हुए हिमाचल के डीजीपी सीता राम मरडी ने कहा है कि उनकी खुद की बेटियां भी अमरीका में फंसी हैं, जिनसे वे दिन में दो बार बात करके उनका कुशलक्षेम पूछते हैं। मरडी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर संयम बरतने की अपील की है। मरडी ने ऐसे सभी लोगों से जिनके बच्चे बाहर हैं, से कहा कि सरकारी आदेशों की पालना करें और पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें। प्रदेश सरकार ने आईपीसी के तहत कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं, इनका उल्लंघन करने पर जेल हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य जैसी जरूरत की सेवाओं में लगे सभी लोगों के साथ कुछ न कुछ परेशानी पेश आ रही है। बावजूद इसके वे प्रदेश के लोगों देश और दुनिया को बचाने के लिए दिन-रात जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जिनके भी बच्चे हिमाचल से बाहर है, चिंता न करें। उनकी खुद की दोनों बेटियां अमरीका में फंसी हैं, जिनसे वह सुबह और शाम दो बार बात करते हैं। दिन भर हिमाचल में कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे में उन लोगों को थोड़ा संयम बरतना चाहिए, जिनके बच्चे पड़ोसी राज्यों में हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रदेश में आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गृह मंत्रालय का साफ आदेश है कि जो जहां हैं, वहीं रहें।

भगवान ने खुद बंद किए हैं अपने कपाट

मरडी ने कहा कि कुछ लोग चिंता जता रहे हैं कि मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों को बंद कर दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि इसे ऐसे देखना चाहिए कि भगवान ने अपने कपाट खुद बंद किए हैं, क्योंकि इन्सान में इन्सानियत की कमी आ गई है। वह सिर्फ  अपने बारे में सोच रहा है। जब कोरोना भारत ही नहीं, दुनिया से गायब हो जाएगा, तो उस दिन भगवान अपने कपाट खुद खोल देंगे। उन्होंने सभी से इस घड़ी में सरकार व पुलिस की मदद का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App