संसद भगवंत मान बोले, काबुल में आतंकी हमला मानवता पर कायराना चोट

By: Mar 26th, 2020 12:02 am

गुरुद्वारा साहिब पर हमले की निंदा

चंडीगढ़ – आम आदमी पार्टी ‘आप’ पंजाब ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शोर बाजार स्थित गुरुद्वारा साहिब पर हुए आतंकवादी हमले की जोरदार निंदा करते हुए इसको मानवता पर कायराना हमला करार दिया है।  बुधवार को आप हैडक्वाटर द्वारा जारी संयुक्त बयान में पार्टी के राज्य प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया धर्म, रंग-नसल और भेदभाव से ऊपर उठ कर पूरी एकजुटता के साथ मानवता को नोबल कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है, तो ऐसे समय में काबुल के गुरुद्वारा साहिब पर हमला बेहद निंदनीय और घिनौना काम है। यह सफेद लहु वाले हैवानों के हाथों नेक कामों को समर्पित इनसानियत का कत्ल है।  भगवंत मान ने प्रधान मंत्री नरिंद्र मोदी से इस मामले में तुरंत और सीधे सख्त कूटनीतक दखल की मांग की है, जिससे अफगानिस्तान में रह रहे सिक्खों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्याक धार्मिक भाईचारों के जान-माल की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके। इस दौरान फोन पर बातचीत के दौरान केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भगवंत मान को भरोसा दिया कि काबुल स्थित भारतीय दूतावास पूरी तरह सुचेत है। पीडितों की हर संभव मदद की जाएगी और अल्पसंख्याकों की सुरक्षा यकीनी बनाई जाएगी।  पार्टी के सीनियर नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, प्रिंसीपल बुद्ध राम, प्रो. बलजिंदर कौर, बीबी सरबजीत कौर माणूंकेए कुलतार सिंह संधवां, मीत हेयर, जै कृष्ण सिंह रोड़ी, रुपिंदर कौर रूबी, कुलवंत सिंह पंडोरी, मनजीत सिंह बिलासपुर व मास्टर बलदेव सिंह ;सभी विधायक ने हमलो की जोरदार शब्दों में निंदा करते कहा कि भारत सरकार तुरंत जरुरी कदम उठाए और घायलों के इलाज और पीडित परिवारों की आर्थिक मदद का प्रबंध करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App