संसद में होली पर दो दिन का अवकाश

By: Mar 6th, 2020 2:58 pm

दिल्ली 06 मार्च  संसद में होली पर दो दिन का अवकाश रहेगा और अब दोनों सदनों की बैठक बुधवार को होगी।
विपक्ष के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। संसद में शनिवार और रविवार को बैठकें नहीं होती हैं इसलिए शुक्रवार को कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित की जाती है। इस बार सोमवार और मंगलवार को होली का पर्व होने के कारण दोनाें सदनों की बैठक नहीं होगी। इस तरह संसद की बैठक चार दिन के अवकाश के बाद अब बुधवार यानी 11 मार्च को होगी।
दिल्ली में हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में गतिरोध बना हुआ है जिसके कारण बजट सत्र के दूसरे चरण में एक दिन भी सदन सुचारू ढंग से नहीं चल पाया है। सत्ता पक्ष इस मुद्दे पर होली के बाद चर्चा कराना चाहता है जबकि विपक्ष सभी काम रोककर चर्चा कराने की मांग पर अड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App