सतर्कता में सबका भला

By: Mar 19th, 2020 12:05 am

सुरेश शर्मा

लेखक, नगरोटा बगवां से हैं

भारत में कोरोना के संक्रमण से बचाव व रोकथाम एक बड़ी चुनौती हो सकती है। सौभाग्य से हमारे देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के बहुत कम मामले सामने आए हैं। देश में अभी तक कोरोना संक्रमण से प्रभावित एक सौ तेइस मामलों की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। इसके साथ ही लगभग 5200 लोगों की पहचान हो चुकी है जो कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आ चुके हैं। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति 13 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। हजारों लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद नकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस को संक्रमण की दृष्टि से देश में आपातकाल घोषित कर दिया है। पूरे देश में स्कूल-कालेज, सिनेमा हाल, मॉल तथा भीड़-भाड़ के सभी व्यावसायिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। भारत सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना वायरस पर तीखी नजर रखे हुए हैं। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा समय-समय पर आवश्यक सलाह व दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। यूरोपीय देशों, यूके तथा तुर्की इत्यादि देशों से भारत आने वाले यात्रियों पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी गई है। आगामी दो सप्ताह भारत के लिए चेतावनी भरे और चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि अगर हम सतर्क, जागरूक और सचेत नहीं हुए तो यह स्थिति भयावह हो सकती है। देवभूमि हिमाचल में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है। यह बहुत ही सुखद एवं संतोषजनक है। प्रारंभ में संक्रमण के कई संदिग्ध मामले सामने आए, परंतु वे सभी सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी तथा बुखार के होने के कारण नकारात्मक पाए गए। प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कमर कस ली है। शिक्षा विभाग ने सभी आंगनबाड़ी, पाठशालाएं, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एहतियात के तौर पर बंद कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने सभी प्रसिद्ध मंदिरों, शक्तिपीठों के कपाट बंद करने के आदेश दे दिए हैं। जिला स्तर पर प्रशासन ने चैत्र महीने में होने वाले स्थानीय, जिला स्तरीय व प्रदेश स्तर के सभी मेलों पर रोक लगा दी है। सभी जिलों के जिला चिकित्सा अधिकारी अपने चिकित्सक दलों के साथ चौकन्ने और सतर्क हैं। प्रदेश के सभी जिलाधीश अपने प्रशासनिक स्तर पर जागरूक एवं सतर्क हैं। जिला कांगड़ा में तो सामूहिक रूप से इकट्ठे होने पर मनाही है तथा जिलाधीश ने जिला में धारा 144 लागू कर दी है। नंदीकेश्वर धाम चामुंडा, बज्रेश्वरी धाम, ज्वालाजी, बगलामुखी, चिंतपूर्णी, नयना देवी तथा बाबा बालक नाथ आदि मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। अप्रत्यक्ष रूप से विदेशी पर्यटकों की प्रदेश में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश सरकार ने हिमाचल के सभी अंतरराज्य मुख्य द्वारों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सकों के दल तैनात किए जा चुके हैं। जांच-पड़ताल, पूछताछ व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही लोगों को प्रदेश में आने की अनुमति दी जा रही है। जिलाधीश शिमला द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 के अधीन सेक्शन 34 के अंतर्गत कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को सलाह तथा निर्देश जारी किए हैं जिसमें किसी भी सार्वजनिक लंगर और सामूहिक भोज पर रोक लगाने के साथ-साथ ढाबों, भोजनालयों, रेस्टोरेंटों व होटलों में पूर्ण स्वच्छता बनाए रखने तथा ग्राहकों को इस विषय पर संवेदनशील व जागरूक करने के लिए कहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App