सफाई कर्मचारियों को छुट्टी की मांग

By: Mar 19th, 2020 12:02 am

पंजाब वेयर हाउसिंग के अध्यक्ष डा. वेरका ने नरेंद्र मोदी-अमरेंदर को लिखा पत्र

चंडीगढ़  – पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखने वाले विधायक एवं पंजाब वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन डा. राजकुमार वेरका ने कोरोना महामारी से सफाई कर्मचारियों तथा मजदूर वर्ग की सुरक्षा को लेकर एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी तथा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखा है। डॉ वेरका ने इस वर्ग को भी छुट्टी देने की मांग की और अगर एमर्जेंसी दौरान काम करवाया भी जाए तो सुरक्षा उपकरण देकर काम करवाने की अपील की। डा. वेरका ने अपने पत्र में कहा है कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, जिसको लेकर हर देश चिंतित है और अपने देश के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस महामारी से बचने के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं और प्रतिबंध लगाए हैं। इस सबको मद्देनजर रखते हुए आपसे अपील करता हूँ कि सफाई कर्मचारी तथा मजदूर वर्ग एक ऐसा तबका है, जिसको इस महामारी से बचाने के लिए विशेष कदम उठाने की जरूरत है। आज पूरे देश में सफाई कर्मचारी अधिकतर ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं। प्रशासन तथा ठेकेदारों द्वारा इन सफाई कर्मचारियों को कार्य के दौरान किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए जाते हैं, जिसमें मास्क, बूट, जैकेट, सेफ्टी बेल्ट, टोपी, दस्ताने आदि मुख्य हैं। डा. वेरका ने लिखा कि वह राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और उस समय पुरे देश के दौरे के दौरान इस तबके की दिक्कतों को बहुत नजदीक से देखा है। गंदगी में काम करने की वजह से इनके हालात बद से बदतर हैं और ये पहले ही कई गंभीर बिमारियों से ग्रसित रहते हैं। कोरोना जैसी महामारी इस वर्ग को ज्यादा प्रभावित कर सकती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App