सबसे पहले अपना देश देखो

By: Mar 30th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर आ गए हैं। रविवार को हरभजन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए। हरभजन ने इस वीडियो में शाहिद अफरीदी के फाउंडेश को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मदद करने की अपील की है। हरभजन ने कहा, पूरी दुनिया में इस वायरस से पूरी दुनिया में कई जानें गई हैं। फिर चाहे मैं भारत की बात करूं। अमरीका की बात करूं, पाकिस्तान की बात करूं। इटली, स्पेन सब जगह यह बीमारी लोगों को परेशान कर रही है। हम सब इनसानों को एकजुट होना चाहिए। एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। मैं मुबारकबाद देना चाहूंगा शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन को, जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है इनसानियत के लिए। आप भी इस कैंपेन का हिस्सा बन सकते हैं। बस यही बात ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आई। दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना से लड़ने के लिए शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर एक कैंपेन चलाया हुआ है। इसकी शुरुआत उन्होंने की है और कैंपेन के तहत उन्होंने तीन क्रिकेटर्ज को नॉमिनेट किया। इसमें हर क्रिकेटर को आगे तीन खिलाडि़यों को नॉमिनेट करना है। अफरीदी ने हरभजन सिंह, क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टैग किया है। हरभजन ने आगे कहा, मैं आप सबको यही कहना चाहूंगा कि आप घर पर ही रहिए और सरकार की हिदायतों को मानिए। साथ ही उन्होंने अवयनेस बढ़ाने के लिए तीन पूर्व क्रिकेटर्ज को नॉमिनेट किया। इनमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम, शोएब अख्तर के अलावा भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह शामिल हैं। हरभजन सिंह के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैन्स कह रहे हैं कि उन्हें पहले अपने देश भारत के बारे में सोचना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App