सभी दें सरकार का साथ

By: Mar 25th, 2020 12:01 am

शिमला – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही एहतियात को संतोषजनक बताते हुए कहा है कि कुछ लोग इसका सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा है कि इसकी अवहेलना को रोकने के लिए  कर्फ्यू लगाया जाना भी एक सही कदम है। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान गरीब और मजदूरों को राशन की पूरी व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि कहीं ऐसा न हो कि इस महामारी के साथ-साथ भुखमरी पैदा ही न हो जाए। उन्होंने कहा है कि सरकार को अपने स्तर पर सरकारी डिपुओं के द्वारा उन्हें कम से कम एक माह का राशन कोटा मुफ्त उपलब्ध करवाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि यह समय बहुत ही संवेदनशील है, इसलिए दैनिक बेतन भोगी, मजदूर वर्ग और गरीब लोगों की पूरी सहायता की जानी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App