सरकार की फटकार, क्यों नहीं भेजा जवाब

By: Mar 9th, 2020 12:02 am

शिमला-रूसा सब्जेक्ट कांबीनेशन पर कोई भी रिपोर्ट न आने पर प्रदेश सरकार ने एचपीयू से जवाब मांगा है। शिक्षा प्रधान सचिव केके पंत की ओर से विश्वविद्यालय को यह पत्र जारी किया गया है। इस दौरान फटकार लगाई गई है कि छह माह बाद भी अभी तक इस गंभीर मामले पर आखिर रिपोर्ट क्यों नहीं भेजी गई है। सरकार ने एचपीयू को जारी किए पत्र में कहा है कि सितंबर, 2019 में एचपीयू की इक्विलेंस कमेटी को इस मामले पर  समाधान देने को कह दिया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई जवाब न आने पर सरकार ने एचपीयू की मंशा पूछी है। सरकार ने कहा है कि एचपीयू के रजिस्ट्रार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन अभी तक वह भी इस मामले कोई भी जवाब नहीं दे रहे हैं। सरकार ने स्कूलों में खाली पड़े टीजीटी के पदों पर गंभीरता से सोचने के लिए एचपीयू को रूसा सब्जेक्ट कांबीनेशन में आ रही दिक्कतों का जल्द समाधान निकालने को कहा है। दरअसल हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नए सत्र से टीजीटी शिक्षकों के हजारों पद खाली रह जाएंगे, अगर रूसा के सब्जेक्ट कांबीनेशन पर कोई निर्णय नहीं होता है। सिलेक्शन कमीशन बोर्ड ने राज्य के हजारों टीजीटी शिक्षक भर्ती पर रोक लगाई है। पहले कमीशन के आधार पर टीजीटी शिक्षकोंं की भर्ती रोकी गई थी, तो वहीं अब सब्जेक्ट कांबीनेशन को लेकर कोई भी समाधान न निकलने तक बैचवाइज भर्ती पर भी शिक्षा विभाग ने रोक लगाने का फैसला लिया है। ऐसे में सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भी टीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षा विभाग के अनुसार आर एंड पी रूल्स कहते हैं कि टीजीटी मेडिकल बनने के लिए ग्रेजुएशन में बायो व कैमेस्ट्री पढ़ना जरूरी है। उसी तरह नॉन मेडिकल में भी साफ  है कि अभ्यर्थी को फिजिक्स, कैमेस्ट्री व मैथ्स तीनों ही विषय पढना जरूरी है। अब रूसा सिस्टम जब से लागू हुआ है, तो छात्रों को च्वाइस बेस्ड सिस्टम दिया गया है, जिस वजह से वर्ष 2015 तक छात्रों ने साइंस, मैथ्स व आर्ट्स के मिक्सप विषय पढ़ लिए। फिलहाल अब   2013 बैच के जो छात्र शिक्षक बनना चाहते है, उनके लिए बड़ी समस्या आ रही है।

रूसा के जंजाल में फंसा शिक्षा विभाग

अब रूसा के जंजाल में शिक्षा विभाग ऐसा फंस गया है कि शिक्षकों के खाली पदों को ही नहीं भर पा रहा है। हालांकि शिक्षा विभाग ने रूसा के एक्सपर्ट से सब्जेक्ट कांबीनेशन टीजीटी भर्ती पर बन रहे रोड़े पर समाधान मांगा है। इससे पहले भी रूसा में सब्जेक्ट कांबीनेशन न होने की वजह से दो टीजीटी मेडिकल के पद शिक्षा विभाग को रिजेक्ट करने पड़े हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App