सस्ते में निपटाए जा रहे प्रोजेक्ट प्रभावितस्टाफ रिपोर्टर –

By: Mar 7th, 2020 12:20 am

सुजानपुर-धौलासिद्ध कल्याण समिति की बैठक समिति के प्रधान दलजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों सहित समिति के महासचिव जगत राम, कोषाध्यक्ष चमेल सिंह, पूर्व पंचायत प्रधान उपाध्यक्ष कैप्टन कुलदीप ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि धौलासिद्ध प्रोजेक्ट का निर्माण सरकार और जो भी निर्माणाधीन कंपनी कर रही है, वे गरीब लोगों की जो उनकी भूमि इस प्रोजेक्ट के अधिग्रहण में आ रही है, उनकी भूमि का उचित मूल्य लोगों को न देकर कम पैसे देकर रजिस्ट्री कर रही है। निर्माण कमेटी लोगों को गुमराह कर रही है कि आप भूमि नहीं भी दोगे तो बांध का निर्माण हर हाल में होगा और आपकी भूमि पानी में चली जाएगी।  धौलासिद्ध कल्याण समिति के प्रधान रणजीत राणा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाखड़ा बांध एवं पौंग डैम के लोग आज भी तड़प रहे हैं। अगर जबरन लोगों के साथ गलत तरीके से भूमि लेने का कार्य किया गया, तो हमीरपुर-कांगड़ा के करीब 18 पंचायतों के लोग भूख-हड़ताल पर बैठ जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार एवं निर्माणाधीन कंपनी की होगी। कल्याण समिति के प्रधान एवं समस्त सदस्यों ने कहा कि संबंधित विषय को विधानसभा तक पहुंचाया जाएगा और इस जबरन वसूली कार्य में जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App