सात महीने बाद हिरासत से फारूख अब्दुल्ला रिहा

By: Mar 14th, 2020 12:03 am

श्रीनगर – सात महीने तक हिरासत में रहने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला शुक्रवार को रिहा हो गए। उन्होंने रिहा होने के बाद कहा कि मैं हमारी आजाद के लिए आवाज उठाने वाले लोगों का आभारी हूं। सभी नेताओं की रिहाई के बाद ही यह आजादी पूरी होगी। मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार अब सभी को रिहा करेगी। अब मैं संसद में जाऊंगा और लोगों की आवाज उठाऊंगा। फारूख को चार अगस्त, 2019 की रात को नजरबंद किया गया था। अगले ही दिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा लिया गया था। 15 सितंबर से उन्हें पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में रखा गया था। उनकी हिरासत अवधि तीन-तीन महीने बढ़ाने के आदेश तीन बार जारी हुए। पिछला आदेश 11 मार्च को ही जारी हुआ था। इसे सरकार ने वापस ले लिया है। 82 वर्षीय फारूख अब्दुल्ला के साथ दो और पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को भी अलग-अलग जगहों पर हिरासत में रखा गया था। अभी उमर और महबूबा की रिहाई के आदेश नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि सरकार फारूख अब्दुल्ला की रिहाई से घाटी पर पड़ने वाले असर को देखना चाहती है। इसके बाद ही वह बाकी दो बड़े नेताओं की रिहाई पर कोई फैसला लेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App