सामान से लदे ट्रकों का टोकन टैक्स हो माफ

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

नादौन – पूर्व सैनिक कल्याण कार्यकारिणी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष योगेंद्र अवस्थी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि जिन लोगों के सामान से लदे ट्रक विभिन्न क्षेत्रों में कई दिनों से खड़े हैं, उनका तिमाही के लिए गुड्स व टोकन टैक्स माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि कई ट्रक संचालकों के यह वाहन कई दिनों से सामान भरकर खड़े हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि कई वाहन बाहरी राज्यों के हिमाचल, तो कई प्रदेश के संचालकों के ट्रक बाहरी राज्यों में काफी दिनों से खड़े हैं। ऐसे में उनके साथ चालकों व परिचालकों को भी ठहरने व खाने-पीने की समस्या हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि यदि सरकार एक-दो दिन का समय दे, तो सामान से लदे वाहनों को खाली करवा दिया जाएगा, क्योंकि सामान से लदे इन वाहनों के भार के कारण टायरों को भी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बरमाणा में कई ट्रक सीमेंट से लदे पड़े हैं, जबकि कई अपने गंतव्य स्थलों तक तो पहुंच गए हैं, परंतु खाली नहीं हो रहे हैं, जिससे इनमें लदा सीमेंट जाम हो जाएगा और ट्रक मालिकों को दोहरे नुकसान की मार झेलनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि कई ट्रक ईंटों से लदे खड़े हैं, जिसमें भी उन्हें नुकसान हो रहा है। उन्होंने सरकार से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App