सुंदरनगर के युवक की सऊदी अरब में मौत

By: Mar 19th, 2020 12:30 am

सुंदरनगर  – उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जयदेवी के स्यांजी कोठी निवासी 24 वर्षीय हंसराज पुत्र पौशु राम की सऊदी अरब में अचानक मौत हो गई है। परिजनों में हंसराज के पिता पौशु राम, माता मीरा देवी, भाई लेखराज, बहन रजनी देवी, रेशमा देवी समेत अन्य लोगों का कहना है कि सऊदी अरब में हंसराज की मौत अचानक नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है और उनके लड़के को लटकाकर मारा गया है। उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है, ताकि परिवार को न्याय मिल सके। हंसराज के पिता ने बताया कि उनका बेटा 17 फरवरी को ही घर से सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ और 19 फरवरी को चार बजे सऊदी अरब पहुंचा। आठ मार्च को भी परिवार से बातचीत हुई थी, लेकिन 10 मार्च को नऊोन आया कि हंसराज की मृत्यु हो गई है। अचानक यह सूचना पाकर परिवार स्तब्ध रह गया। परिजनों ने बताया कि विदेश में किसी ने उनके बेटे हंसराज की हत्या कर दी और उसे लटका कर मारा गया गया है, जबकि उन्हें बताया जा रहा है कि  उसने आत्महत्या की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस बात का पता लगाया जाए कि उनके बेटे की हत्या क्यों की गई है। उन्होंने सरकार से इस मसले में न्याय दिलाते हुए हंसराज के शव को स्वदेश लाने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App