सुंदरनगर में रोकी दूध की सप्लाई

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

सुंदरनगर – कर्फ्यू के दौरान आवश्यक खाद्य सामग्री के परिवहन पर किसी भी तरह की कोई रोक नहीं है। बावजूद इसके सुंदरनगर में बीबीएमबी कालोनी पुलिस मनमानी पर उतर आई है। बीएसएल थाना पुलिस ने सोमवार को एस जीरो चौक से थोक विके्रता द्वारा दुकानदारों व उपभोक्ताओं को घर द्वार वितरण को रोक दिया, जिससे 1000 लीटर दूध, दही, पनीर का वितरण प्रभावित हुआ। वहीं समय पर जरूरी पेय पदार्थ न पहुंचने से जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस बात का बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर व्यापार मंडल ने कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रशासन  व पुलिस विभाग के खिलाफ उक्त पुलिस कर्मियों के प्रति विभागीय कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है। व्यापार मंडल के प्रधान अश्वनी सैणी सहित समस्त कार्यकारिणी का कहना है कि दूध न पहुंचने से घर में जहां छोटे बच्चों को दूध नहीं मिला,  वहीं बड़ों को चाय तक नसीब न हुई। वितरक अश्वनी हांडा ने बताया कि उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों से भी बात करवाई, लेकिन वे नहीं मानें और वितरण को रोक दिया गया। वही सभी क्त्रेट समय पर खाली ना होने से वापसी वाहन उन्हें ले जाने में भी दिक्कत आ रही है। मामले पर थाना प्रभारी प्रकाश चंद का कहना है कि सबंधित पुलिस अधिकारी से जबाव तलबी की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App