सेना में भर्ती युवाओं को मिलेगा सम्मान

By: Mar 7th, 2020 12:20 am

वीरभूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर 11 को 72 युवाओं को करेगा सम्मानितनिजी संवाददाता, रैत पालमपुर में हाल ही में हुई सेना की भर्ती में वीरभूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर के 72 युवाओं का चयन हुआ है, जिसमें 67 युवा सिपाही जनरल ड्यूटी तथा पांच युवाओं का चयन क्लर्क में हुआ है। इन सभी युवाओं को सेंटर के चेयरमैन महेंद्र शर्मा द्वारा  11 मार्च को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। महेंद्र  शर्मा ने युवाओं की सफलता का श्रेय युवाओं  की कड़ी  मेहनत, सेंटर के कड़े अनुशासन तथा प्रशिक्षण दे रहे  अनुभवी तथा परिश्रमी अध्यापकों को  दिया  है। उन्होंने बताया कि  वीरभूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर युवाओं को सेना, अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस, नेवी, फोरेस्ट व एयरफोर्स  में सेवाएं देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इससे पहले भी सैकड़ों युवा इस सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर आज सेना, अर्द्ध सैनिक बलों, नेवी, एयरफोर्स, फोरेस्ट तथा पुलिस में अपनी सेवाए दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा बताया कि  सेंटर में  नए आने वाले युवाओं को भविष्य में होने वाली  विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए शारीरिक तथा  शैक्षणिक तैयारी करवाई जा रही है  । युवाओं की पसंद वीरभूमि कोचिंग सेंटर में रहने तथा खाने की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरों से लैस है, वहीं चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा का रेजिडेंस होने के कारण कैंपस में कड़ा अनुशासन रहता है। साथ ही समय-समय पर युवाओं को  नशे से दूर रहने व नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी दी जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App