सोमवार को अपराह्न दो बजे से होगी संसद की बैठक

By: Mar 20th, 2020 1:01 pm

 कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप के कारण यातायात के साधनों में आयी कमी के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों की बैठक सोमवार 23 मार्च को सुबह 11 बजे की बजाय अपराह्न दो बजे से शुरू होगी।राज्यसभा में सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। श्री नायडू ने कहा कि उड़ानों में कमी के मद्देनजर सोमवार की बैठक के समय में बदलाव किया गया है।लोकसभा में श्री बिरला ने कहा कि कई सांसदों ने गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कहा था कि विमान सेवा कंपनियों ने कोविड-19 के कारण उड़ानों के समय में बदलाव किया है। इसकी वजह से वे सोमवार को सुबह 11 बजे सदन में आने में असमर्थ हैं। उन्होंने इसके मद्देनजर सदन की कार्यवाही देर से शुरू करने का अनुरोध किया था।लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों के अनुरोध को देखते हुये सोमवार 23 मार्च को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे की बजाय अपराह्न दो बजे से शुरू होगी। उस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App