सोलन पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपीटीशन

By: Mar 12th, 2020 12:23 am

सोलन-सोलन पब्लिक स्कूल द्वारा होली उत्सव की विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने बच्चों को होली के महत्त्व पर भाषण दिया। बच्चों व शिक्षकों को होली की बधाइयां दी और होली की मस्ती की। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों ने रंगों के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सोलन पब्लिक स्कूल में जूनियर व सीनियर विंग में लड़कियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें स्कूल के लड़कों को प्रतिभागियों के करेक्टर से संबंधित कुछ बातें सामने रखनी थी। रंग-बिरंगी पोशाकों में लड़कियां अलग-अलग किरदारों को निभाते दिखाई दी । बच्चों ने ऐतिहासिकता को दर्शाने के लिए, लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी, सानिया नेहवाल, किरण बेदी, डाक्टर आदि के अभिनय में नजर आए। स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रीति कुमार ने कहा कि बच्चों को अपनी छिपी प्रतिभा को इस प्रकार की प्रतियोगिता में दिखाना चाहिए तभी बच्चों का विकास चहुंमुखी तक होगा तथा उन्होंने बच्चों को होलिका दहन और होली का इतिहास व महत्त्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होली आपसी, सद्भावना और प्यार का पर्व है, इसे प्यार और सुरक्षित तरीके से खेलना चाहिए और ईको फ्रेंडली होली मनाने पर जोर दिया। प्रधानाचार्या किरण शर्मा ने बाल प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्राओं की शारीरिक और मानसिक प्रतिभा का विकास होता है, अंदर छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है।  इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपनी अहम भूमिका निभाती है तथा कहा कि होली आपसी भाईचारे का प्रतीक है। सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना एवं आपसी गिले-शिकवे दूरकर पर्व मनाना चाहिए। उन्होंने सभी को सुरक्षित होली खेलने के बारे में सभी को जागरूक किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App