स्वच्छ भारत के लिए मिलकर करें काम

By: Mar 4th, 2020 12:22 am

कुल्लू-नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान के तहत कुल्लू के विभिन्न खंडों में कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में कुल्लू खंड के घलयाणा और तांदला गांव में युवक मंडल व महिला मंडलों द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम करवाए गए। घलयाणा गांव में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के जिला युवा समवयक सोनिका चंद्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सोनिका चंद्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा लोगों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। महात्मा गांधी द्वारा देखे गए स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी युवाओं को स्वच्छ भारत का सपना देखना होगा तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। गांव के सभी लोगों से भी अपील की गई कि वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें,तभी आज के युवा समाज में परिवर्तन लाने में सक्षम होगें। महिला मंडल और युवक मंडल द्वारा पूरे गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को कम से कम कूड़ा के निष्पादन व वस्तुओं का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान दुर्गा महिला मंडल द्वारा कुल्लवी नाटी पेश की गई व गांव के युवाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रभाकर युवक मंडल के प्रधान चेतराम ने बताया कि युवक मंडल द्वारा गांव को स्वच्छ साफ -सुथरा बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। शिव शक्ति युवक मंडल तांधला द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला तांधला के प्रिंसीपल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए अपील की और युवक मंडल द्वारा खेलकूद गतिविधियां भी करवाई गइर्ं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App