स्वाति-पवन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब

By: Mar 12th, 2020 12:24 am

रामशहर कालेज में सालाना खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,1500 मीटर दौड़ में हरीश ने झटका पहला स्थान

नालागढ़-नालागढ़ उपमंडल के रामशहर कालेज में विद्यार्थियों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कालेज की आयोजित वार्षिक खेलकूद में अंको के आधार पर बीए छठे सेमेस्टर की स्वाति और छात्रों में बीए छठे सेमेस्टर के पवन कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। कालेज प्राचार्य डा. हरप्रीत कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता रहे खिलाडि़यों को पुरस्कार बांटे। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. सतविंदर सिंह की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर प्रो. रणजोध सिंह, प्रो. सुमन, प्रो. नीलम, प्रो. ममता, प्रो. दीपा भंडारी, प्रो. शिप्रा सिंह, अधीक्षक संजीव कुमार, संजय कुमार, लिपिक विनय कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मी किशनदार व रामरतन आदि स्टाफ उपस्थित रहा। प्रो. सतविंदर सिंह ने कहा कि वार्षिक खेलकूद के आयोजन के तहत विद्यार्थियों के मध्य 100, 200, 400, 800 व 1500 मीटर दौड़ के अलावा हाइजंप, लांगजंप, गोला फेंक की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर फराटा दौड़ के पुरुष वर्ग में पवन, राममूर्ति व विजय, महिला वर्ग में स्वाति, सपना व कविता, 200 मीटर पुरुष वर्ग में पवन, राममूर्ति व विजय, महिला वर्ग में स्वाति, कविता व सपना, 400 मीटर पुरुष वर्ग में विजय, सिपरियान व राममूर्मि, महिला वर्ग में स्वाति, सपना व ममता, 800 मीटर पुरुष वर्ग में सिपरियान, हरीश व रोहित, 1500 मीटर पुरुष वर्ग में हरीश, सिपरियान व परमजीत ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। लौंगजंप पुरुष वर्ग में पवन व सिपरियान, राममूर्ति, विजय, महिला वर्ग में स्वाति, रीनू व कविता, हाइजंप पुरुष वर्ग में सिपरियान, विशाल व पवन, महिला वर्ग में कविता, स्वाति, रीनू, गोला फेंक प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पवन, विशाल व रोहित, महिला वर्ग में कविता, स्वाति व अनु ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। कालेज के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. रणजोध सिंह ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से नवाजा गया। मुख्यातिथि प्राचार्य डा. हरप्रीत कौर ने कहा कि खेलों से छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है और सकारात्तक सोच को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच से मनुष्य सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि खेलें जीवन में प्रफुल्लता व असीम शक्ति का संचार करती है और खेलकूद शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ सहयोग, उदारता, भाईचारा, मेल जोल, अनुशासन की भावना को विकसित करती है। उन्होंने कहा कि सहनशीलता, नेतृत्व, मैत्री की भावना, कर्त्तव्यनिष्ठा आदि गुण खेलों द्वारा अनायास ही सीखे जा सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे उनकी छिपी हुई प्रतिभा उभरकर सामने आती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App