स्विटजरलैंड में कोविड-19 से प्रभावितों की संख्या 10000 के पार

By: Mar 27th, 2020 11:47 am
 

 स्विटजरलैंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 949 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही यहां इस घातक विषाणु से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 10,714 हो गई।स्विस फेडरल ऑफिस ऑफ पब्लिक हेल्थ (फोफ) ने यह जानकारी दी है। फोफ के अनुसार इस वैश्विक महामारी से देश में मरने वालों की संख्या 103 से बढ़कर 161 हो गई है। देश में अब तक 91,400 लोगों के जांच किये गये हैं, जिसमें से 14 प्रतिशत लोग पॉजिटिव पाये गये हैं।स्विटजरलैंड की सरकार के अनुसार 26 मार्च से बड़े पैमान पर एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। इस महामारी से प्रभावित कंपनियों को सरकार द्वार बैंक लोन गारंटी दी जा सकती है।सरकार ने इस महीने के शुरू में छोटे और मझौल उद्योगों को दीवालिया होने से बचान के लिए 43.6 अरब डॉलर आर्थिक सहायता के तौर पर देने का फैसला लिया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App