हजारों किलो सब्जियां तबाह

By: Mar 8th, 2020 12:03 am

पंजाब की 73 मंडियों में छापे, खराब खेप के साथ पोलिथीन बैग भी जब्त

चंडीगढ़-मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत पंजाब की 73 फल-सब्ज़ी मंडियों की शनिवार को औचक्क जांच की गई तथा इस दौरान न खाने योग्य 167.50 क्विंटल फल सब्जियां नष्ट की गईं। मिशन तंदरूस्त के निदेशक काहन सिंह पन्नू ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि डिवीजऩ, जिला स्तर और सचिव मार्केट कमेटी स्तर पर गठित टीमों ने यह जांच की। टीमों में स्वास्थ्य और बागवानी विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सब्जियों को अवैज्ञानिक तरीके से पकाने, संभाले और न खाने योग्य फल सब्जियों सम्बन्धी जांच की गई। इसके अलावा मंडियों में पॉलीथिन बैग भी ज़ब्त किये गये। जांच टीमों ने मौके पर किसानों को पॉलीथिन के लिफ़ाफ़े इस्तेमान न करने के लिए जागरूक किया। जांच के दौरान न खाने योग्य 167.50 क्विंटल फल और सब्जियों को मौके पर ही नष्ट किया गया। इसमें मुख्य रूप से सरहिंद में 0.80 क्विंटल, बस्सी पठाना  0.70 क्विंटल, पटियाला 1.44 क्विंटल, भवानीगढ़ 0.90 क्विंटल, खरड़ 2.30 क्विंटल, सुनाम 1.10 क्विंटल, बठिंडा  0.70 क्विंटल, कोटकपूरा 0.92 क्विंटल, फिऱोज़पुर 3.85 क्विंटल, मानसा 4.64 क्विंटल, होशियारपुर 10.20 क्विंटल , जगराओं 94.00 क्विंटल, लुधियाना 16.00 क्विंटल, रूपनगर 1.10 क्विंटल, गुरदासपुर 1.70 क्विंटल, बटाला 1.55 क्विंटल, पठानकोट 7.90 क्विंटल फल-सब्जियां नष्ट की गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App