हम तिब्बती के संपर्क में आए ही नहीं, हमें यहां से निकालो

By: Mar 27th, 2020 12:15 am

तिब्बती की मौत के बाद कांगड़ा के निजी अस्पताल में रखे गए लोगों ने मचा दिया हंगामा

धर्मशाला  – कोरोना वायरस से तिब्बती की हुई मौत के बाद कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में आइसोलेशन पर रखे कुछ लोग परेशान हो गए हैं। वे अब घर जाने की मांग कर रहे हैं। उनका दावा है कि तिब्बती मरीज को जब यहां लाया गया था, तो वे उसके संपर्क में नहीं आए थे। ऐसे में कहीं वे भी कोरोना वायरस की चपेट में न आ जाएं। ऐसे में उन्हें घर वापस भेज दिया जाए। इस वजह से वे तैनात पुलिस कर्मियों से भी उलझ रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने अपना विरोध दर्ज करवाया। इन लोगों का आरोप है कि न तो वहां ढंग का खाना मिल रहा है, न ही सोने की ठीक व्यवस्था है। पिछले कुछ दिनों से उन्हें अस्पताल के अंदर आइसोलेशन पर रख दिया है। वे सवाल खड़े कर रहे हैं कि जब वे मृतक के संपर्क में ही नहीं आए, तो प्रशासन ने उन्हें जबरदस्ती अस्पताल में क्यों बंद कर दिया है। हंगामा मचा रहे ये लोग प्रशासन के खिलाफ काफी रोष में हैं। उनका कहना है कि रोगी के संपर्क में आने के बाद यदि वहां कोई कोरोना से पॉजिटिव आया, तो उन्हें भी वायरस हो जाएगा। गौरतलब है कि इस अस्पताल में एक तिब्बती समुदाय का व्यक्ति इलाज के लिए आया था। उसकी हालत गंभीर और उसमें कोरोना के लक्षण भांपते हुए उसे टांडा अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। जांच के बाद उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। उसके बाद अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। खुद अस्पताल के एमडी आइसोलेशन पर हैं।

बाहर भेजने पर फैल सकता है संक्रमण

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति का कहना है कि किसी को भी जबरदस्ती नहीं रखा गया है। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन हरसंभव एहतियात बरत रहा है। संबंधित लोगों को कहीं बाहर भेज दिया, तो हो सकता है कि बाहर संक्रमण फैल जाए। उन्हें एहतियात के लिए क्वारंटाइन किया  गया है। यह उनके और समाज के भले के लिए किया जा रहा है, ऐसे में सभी को सहयोग करना चाहिए। डाक्टरों की सलाह से ही निर्णय लिया जा रहा है। जिन लोगों में लगा कि इस तरह के लक्षण होने की संभावना नहीं है, उन्हें घर भी भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App