हरियाणा में सभी रैलियों पर रोक

By: Mar 14th, 2020 12:02 am

कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

चंडीगढ़  – कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में होने वाली सभी रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। श्री विज ने शुक्रवार को कहा कि सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर आगामी आदेशों तक प्रतिबंध लगाया गया है। इस मामले में हर तीन दिनों में रिव्यू किया जाएगा। इस आदेश के साथ ही खेलों में भीड़, धार्मिक, राजनीतिक संग्रह पर प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश न मानने वालों के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में आयुष द्वारा 100 कैंप लगा कर मुफ्त दवाइयां बांटी जाएंगी।    शिवसेना नेता संजय राउत की चेतावनी ,कि मध्य प्रदेश वायरस महाराष्ट्र में नहीं घुसेगा ,पर श्री विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि मच्छरदानियां लगाकर रखे और अपने आप को बचा कर रखें। उन्होंने श्री राउत को चेतावनी देते हुए कहा कि जो ये ज्यादा बोल रहे हैं इसलिए इनका काम होना जरुरी है। मध्य प्रदेश के कांग्रेसी नेता ज्योतिदित्य सिंधिया व अन्य विधायकों के कांग्रेस पार्टी छोड़कर जाने पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी अपना काम कर रहे हैं लेकिन राहुल के पास कोई काम नहीं है।   सब राहुल को छोड़कर जा रहे हैं क्योंकि अब लोगों को राहुल गांधी और कांग्रेस में भरोसा नहीं रहा। हरियाणा कांग्रेस में राज्यसभा के लिए दीपेंद्र हुड्डा का नाम तय होने तथा कुमारी शैलजा तथा अन्य कांग्रेसियों को टिकट न मिलने पर श्री विज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस तो सारे हिन्दुस्तान के सभी प्रदेशों में टूट के कगार पर है। कांग्रेस अब विचारधारा वाली पार्टी नहीं है, सभी निष्ठा के कारण जुड़े हुए हैं। किसी की किसी में निष्ठा है और किसी की किसी में। कांग्रेस अब भ्रम पार्टी रह गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App