हिमाचली बॉक्सर आशीष को ओलंपिक टिकट

By: Mar 10th, 2020 12:30 am

उपलब्धि हासिल करने वाले प्रदेश के पहले मुक्केबाज; सुंदरनगर में खुशी का माहौल, मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई

शिमला, सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर (मंडी) के मुक्केबाज आशीष चौधरी ने इतिहास रचते हुए ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह प्रदेश के पहले बाक्सर हैं। आशीष चौधरी ने जॉर्डन में एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के मुक्केबाज मुस्किता को 5-0 से धोते हुए ओलंपिक के लिए अपनी जगह पक्की कर दी है। ओलंपिक गेम्स इस साल 23 जुलाई से जापान के टोक्यो शहर में आयोजित की जाएंगी। आशीष चौधरी ने इससे पहले कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में पहाड़ी प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में पदक जीत कर देश का गौरव भी बढ़ाया था। आठ जुलाई, 1994 को भगतराम डोगरा के घर जन्मे आशीष चौधरी ने जो सपना संजोया था, आखिरकार वह पूरा कर दिखाया है। अब वह टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए पदक जीतने के लिए मेहनत करेंगे। सुंदरनगर के जरल गांव के आशीष ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में अपने पंचों का लोहा मनवाया है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद हिमाचल प्रदेश सहित उनके गृह क्षेत्र सुंदरनगर में खुशी की लहर है। आशीष ने अपनी जीत का श्रेय परिवार सहित एक महीना पहले स्वर्ग सिधार गए पिता भगतराम डोगरा को दिया है। उन्होंने कहा कि पिता उन्हें ओलंपिक में खेलता देखना चाहते थे, लेकिन उनकी एक महीने पहले हुई मौत से वह काफी आहत हैं। हालांकि अब वहउनके सपने को जरूर पूरा करेंगे और देश के लिए ओलंपिक से मेडल हासिल कर देश लौटेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे उनके कोच नरेश कुमार और सभी साथियों का भी भरपूर सहयोग रहा है। उन्होंने हमेशा खेलने के लिए मोटिवेट किया है। उन्होंने कहा कि वह ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर ही भारत लौटेंगे, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करेंगे। हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भंडारी ने आशीष चौधरी की उपलब्धि पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर के बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी को ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आशीष चौधरी आगामी मुकाबलों में और अच्छा प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आशीष चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App