हिमाचल की बेटी बनेगी असिस्टेंट लोको पायलट

By: Mar 2nd, 2020 12:04 am

भवारना-विकास खंड भवारना के अंतर्गत आने वाली पंचायत पुनर के गांव मससैरना की लड़की ने अपने गांव, पंचायत, उपमंडल पालमपुर, जिला कांगड़ा  सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। रजिंदर की बेटी किरण बाला रेलवे में एएलपी (असिस्टेंट लोको पायलट) के पद पर तैनात होने की तैयारी पर है। किरण की इन दिनों कानपुर में ट्रेनिंग चली हुई है। ट्रेनिंग के बाद वो प्रदेश की पहली महिला असिस्टेंट लोको पायलट होगी, जोकि रेलवे में ट्रेन ड्राइवर के रूप में पूर्ण रूप से अपनी सेवाएं देंगी। किरण ने उक्त पद के लिए निकली निविदाओं में आवेदन किया और परीक्षा देने के बाद उत्तीर्ण भी हुई। रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के रूप में प्रदेश से वे पहली महिला लोको पायलट बनने जा रही है, जिसकी ट्रेनिंग 24 मार्च को पूरी हो जाएगी। उनके पिता ने बताया कि रेलवे में पहली बार उक्त पद के लिए महिलाओं के लिए भी भर्तियां हुईं।

आशीष को टीचर इन्नोवेशन सम्मान

चुवाड़ी। राजकीय प्राथमिक पाठशाला काहरी शिक्षा खंड चुवाड़ी जिला चंबा के शिक्षक एवं लेखक आशीष को शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचारों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने टीचर इन्नोवेशन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है। दिल्ली के आईटीआई हाल में आयोजित भव्य समारोह के दौरान आशीष को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पहले वर्ष 2019 में भी आशीष बहल को यह सम्मान मिल चुका है। इस मौके पर आशीष के साथ उनकी धर्मपत्नी शैलजा भी उपस्थित रही।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App