हिमाचल को इटली न बना दे कर्फ्यू की ढील

By: Mar 28th, 2020 12:20 am

मतियाना – जब पूरी दुनिया कोरोना के कहर से परेशान है एैसे में प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू में राहत देते हुए हर रोज जरूरी वस्तुओं की दुकानों को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुले रखने के आदेश दिए जाने की सोशल मीडिया में लोगों ने जमकर खिलाफत की है। लोगों का कहना है कि आपदा की इस घड़ी में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है तो ऐसे में प्रदेश सरकार का रोज आधे दिन के लिए बाजार खुले रखने का फरमान कोरोना के खतरे के प्रति लापरवाही भी सिद्ध हो सकता है। रोज रोज कर्फ्यू में ढील देने से बाजारों में भीड एकत्र होती रहेगी, जिस कारण से कोरोना चाइनीज वायरस के बढने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी और एक दिन ऐसा भी आएगा जब हिमाचल भी इटली बन जाएगा। समाज के बुद्धिजीवि वर्ग और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार को एक बार फिर से अपने फैसले पर विचार करने की सलाह दी है। लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपील की है कि कोरोना वायरस के खतरे पर सावधानी बरतें और जल्दबाजी में कोई ऐसे निर्णय न लें, जिसका भविष्य में नुकसान उठाना पड़े। गौरतलब है कि प्रदेश की जनता कोरोना के खतरे से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की पालना कर रही है। मात्र कुछ लोगों को छोड़ कर सभी लोग घरों में ही रह रहे हैं। ऐसे में सरकार को एक या दो दिनों बाद ही 9 बजे से 12 बजे तक ही जरूरी सामान के लिए कर्फ्यू में ढील देनी चाहिए ताकि ज्यादा समय लोग घरों में ही व्यतीत करें और सरकार कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाने में कामयाब हो सके।

शोघी। शोघी में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के चलते कफ़्र्यू के तीसरे दिन गुरुवार के मुकाबले भीड़ तो थी, मगर लोगों ने दुकानों में सामान लेने के लिए उचित दूरी बनाए रखी। पुलिस बार-बार दुकानदारों व लोगों को हिदायत दे रही है कि समुचित दूरी बनाए रखें। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर खुद भी उचित दूरी के लिए स्थान चिन्हित किए हैं। शोघी बाजार में शुक्रवार को भी पुलिस ने लोगों को उचित दूरी व सामाजिक दूरी बनाने के लिए जागरूक किया। साथ ही यह भी बताया कि आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें, अन्यथा घर में ही रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App