हिमाचल में बनेंगी 100 नई ट्राउट इकाइयां,तंबाकू फ्री पंचायत को मिलेंगे पांच लाख

By: Mar 6th, 2020 1:57 pm

jai ram thakur के लिए इमेज नतीजेमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। सीएम ने 11 बजे अपना बजट भाषण पढऩा शुरू किया। तेरहवीं विधानसभा के इस सत्र में बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कई घोषणाएं की। दिव्य हिमाचल वेब टीवी अपने दर्शकों के लिए लाया है बजट के मुख्य अंश। सीएम ने कहा कि हिमाचल में 20 करोड़ रुपये का कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं, हींग और केसर उत्पादन पर भी फोकस किया जाएगा। 2020-21 में एक लाख किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। पशु चिकित्सा सहायकों के 120 पद भरे जाएंगे। उन्होने दो रुपये दुग्ध मूल्य बढ़ाने की घोषणा भी की। प्रदेश मेें 100 नई ट्राउट इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। जो पंचायत जो तंबाकू सेवन मुक्त हो जाएगी, उसे पांच लाख अनुदान दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App