हिमाचल में सब अंडर कंट्रोल

By: Mar 31st, 2020 12:15 am

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को हाई पावर कमेटी ने बताई प्रदेश की स्थिति, वरिष्ठ अधिकारियों ने भरी हाजिरी

शिमला  – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को राजभवन में मुख्य सचिव एवं प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर कोरोना महामारी को लेकर राज्य में उठाए गए एहतियाती उपायों की समीक्षा की। राज्यपाल ने महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में है और आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मी निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में एक महिला को छोड़कर कोई भी मामला कोरोना पॉजिटिव नहीं है, लेकिन सामाजिक दूरी बनाए रखने और प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए। दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों से मुश्किल की इस घड़ी में सहयोग की अपील की।

कसौली-मंडी में जांच के लिए सरकार से आग्रह

आईसीएमआर द्वारा कोविड-19 के मामलों के नमूनों की जांच के लिए अभी तक आईजीएमसी शिमला एवं मेडिकल कालेज टांडा की प्रयोगशाला को अधिकृत किया गया है। अब सीआरआई कसौली व क्षेत्रीय अस्पताल मंडी को भी अधिकृत करने के लिए आईसीएमआर व भारत सरकार को लिखा गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आरडी धीमान ने प्रदेश में उपलब्ध वेंटीलेटर, आइसोलेशन वार्ड और जांच व उपचार सुविधा की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने भी प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न पगों की जानकारी दी। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्य सचिव अनिल खाची ने राज्यपाल को बताया कि मुख्यमंत्री दैनिक रूप से स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और उचित निर्देश दिए जा रहे हैं। खाद्य आपूर्ति की शृंखला व्यवस्था बहाल है और क्षमता निर्माण में तेजी लाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App