होला-मोहल्ला पर सजा विरासत-ए-खालसा

By: Mar 8th, 2020 12:02 am

आनंदपुर साहिब-राष्ट्रीय त्योहार होला मोहल्ला मौके पर आनंदपुर साहिब में हजारों की गिनती में पहुंची संगतों के लिए बरसात के बावजूद भी विश्व प्रसिद्ध विरासत-ए-खालसा विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसको देखने के लिए पहुंची संगते भारी वर्षा में भी लंबी कतारों में लग कर भी अपनी बारी की इंतजार करती हुई देखी गई। जिला प्रशासन द्वारा जहां राष्ट्रीय त्योहार होला मोहल्ला के मौके पर आने वाली संगतों के लिए व्यापक इंतजाम करने के लिए डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी द्वारा मैराथन बैठकों का सिलसिला लगातार जारी रखा हुआ था। उन संगतों की हरसंभव सहूलियत के लिए भी अधिकारियों को विशेष तवज्जों देने के हुकम जारी किए थे। उन्होंने कहा कि विरासत-ए-खालसा दिखाने के लिए हमें आम दिनों से बढ़कर प्रयत्न करने चाहिए, जिसके तहत संगतों की सहूलियत के लिए इसका समय सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक कर दिया गया था। होले-मोहल्ले के कारण विरासत-ए-खालसा सोमवार को भी विशेष तौर पर संगतों के लिए खोले जाने का फैसला लिया गया है। सात मार्च को यह देखने में आया है कि बेशक सुबह से ही बरसात पड़ रही थी पर पंजाब की अनमोल विरासत, पंजाबी सभ्याचार और पंजाब के 550 सालों के गौरवमई विरासत को अपने में समाए बैठे विरासत-ए-खालसा को देखने के लिए हर उम्र, वर्ग के लोगों में इच्छा पाई जा रही थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App