होली मेले में रंग जमाएगी अकादमी ऑफ प्रोफेशनल स्किल्ज

By: Mar 7th, 2020 12:20 am

हमीरपुर – अकादमी ऑफ  प्रोफेशनल स्किल्ज हमीरपुर हर बार की तरह इस बार भी सात से 10 मार्च तक चलने वाले राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का निःशुल्क आयोजन करने जा रहा है। इनमें रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता इत्यादि प्रमुख हैं। संस्थान की प्रबंधक शकुंतला शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पंजीकरण निःशुल्क है व सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। रंगोली प्रतियोगिता व मेंहदी प्रतियोगिता सोमवार नौ मार्च सुबह दस बजे से आयोजित की जाएगी। रंगोली प्रतियोगिता धार्मिक थीम पर आधारित होगी। इसमें दो से पांच अभ्यर्थियों के समूह को प्राथमिकता दी जाएगी। किड्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सोमवार नौ मार्च सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए चार वर्ष से दस वर्ष की आयु के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। होली महोत्सव में सोमवार नौ मार्च की स्टार नाइट में शाम आठ बजे से जनता के मनोरंजन के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित एक विशेष फैशन शो का भी आयोजन करने जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित परिधानों को फैशन शो द्वारा रैंप पर प्रस्तुत किया जाएगा। अधिक जानकारी व पंजीकरण के लिए दूरभाष नंबर 9418135279 पर या एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में संपर्क करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App