होशियारपुर में पहुंचा कोरोना

By: Mar 22nd, 2020 12:07 am

होशियारपुर – पंजाब में होशियारपुर जिले के मोरांवाली गांव में कोरोना वायरस पॉजिटिव का एक मामला मिला है। जिला उपायुक्त अपनीत रियात ने शनिवार को बताया कि इसकी पुष्टि पीजीआई चंडीगढ़ ने की है कि गांव के 62 वर्षीय निवासी का टैस्ट पाजिटिव मिला है। वह पहला व्यक्ति है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मिला। उसका इलाज चल रहा है तथा स्थानीय सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में है। मोरांवली गांव का यह व्यक्ति नवांशहर के गुरूद्वारा के रोगी (70)के संपर्क में आया था, जिसकी तीन दिन पहले बंगा के अस्पताल में मौत हो गई। उसके परिवार की तीन महिलाओं तथा दो बच्चों को प्राइमरी हैल्थ सेंटर पोसी के आइसोलेशन में रखा गया है तथा उनके सेंपल टैस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। इस इलाके के सभी गांवों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित परिवार के संपर्क में आने वालों के बारे में सूचनाएं एकत्र कर रहा है। होशियारपुर के सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह ने कहा कि पाजिटिव केस का इसी गांव का एक अन्य व्यक्ति भी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में है और उसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। ज्ञातव्य है कि अब तक कोरोना संक्रमण से नवांशहर जिले में इटली वाया जर्मन से आये गुरूद्वारा के बुजुर्ग रागी की मौत हो चुकी है। बुजुर्ग उच्च रक्तचाप तथा दिल की बीमारी से पीडि़त था। अब तक 141 केस पॉजिटिव पाए गए तथा बीस केसों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। मोहाली तथा अमृतसर हवाई अड्डों तथा वाघा, अटारी बार्डर, गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक चैक पोस्ट पर 96 हजार से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है और 1454 लोगों को घरों में आइसोलेशन में रखा है।

सावधानी है वायरस  से बचने का उपाय

तलवाड़ा। भारत सरकार के उपक्रम नेहरु युवा केंद्र होशियारपुर के निर्देशन में ‘सभ्याचारक रंग मंच’ द्वारा जानलेवा कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी शृंखला में इंस्टीच्यूट फॉर स्किल डेव्लपमेंट हाजीपुर में वॉलेंटियरों को घर-घर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App