31 मार्च तक सरल केंद्रों पर लर्निंग लाइसेंस नहीं

By: Mar 20th, 2020 12:03 am

पंचकूला – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर जिला में स्थित सरल केंद्रों पर 31 मार्च तक लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधाएं सीमित कर दी गई है। इसके अलावा जिला के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों की कक्षा पहली से आठवीं तक परीक्षाएं न करवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्णयानुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा शिक्षक घर बैठे विद्याथियों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवाए। उन्होंने बताया कि कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला में लगने वाले अपनी सब्जी मंडी व किसान बाजार भी कोरोना के कारण बंद कर दिए गए हैं ताकि लोगों की भीड़ एकत्रित न हो। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग द्वारा गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं। उपायुक्त ने बताया कि आयुष विभाग हरियाणा द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर संगोष्ठी एवं विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए चिकित्सकों द्वारा छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतने और सफाई व्यवस्था पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना को लेकर मानसिक रूप से मजबूत एवं सशक्त रहने की आवश्यकता है। सचेत एवं जागरूक रहकर इस बीमारी पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।

स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई

उपायुक्त ने बताया कि सामान्य अस्पताल सेक्टर-छह में जनता के हितार्थ आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ाई गई है। कोरोना को ध्यान में रखते हुए द्वितीय व तृतीय फ्लोर पर स्थित प्राईवेट और मनोरोग वार्ड को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है। इसके अलावा मनोरोगए ईएनटीध्आईए आयुषए डेंटलए लैबए स्कीन आदि डिपार्टमैंटों के स्टाफ और चिकित्सकों को फ्लू कोर्नर व आइसोलेशन वार्ड में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। मैडिसन एवं चैस्ट ओपीडी धरातल पर कमरा नंबर 5 से 8 में शिफ्ट की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App