मजबूरी का ब्रेक फायदेमंद

By: Mar 29th, 2020 12:08 am

कोच रवि शास्त्री बोले; टीम इंडिया को कोरोना से मिला आराम बेहद जरूरी

नई दिल्ली-कोरोना वायरस के कारण भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन और क्रिकेट की तमाम गतिविधियां ठप्प होने के बीच भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इस ब्रेक से टीम के खिलाडि़यों को जरूरी आराम मिलेगा। कोरोना का प्रभाव खेल जगत पर भी काफी पड़ा है और ऐसे में दुनियाभर के टूर्नामेंट या तो स्थगित किए गए हैं या रद्द किए जा चुके हैं। भारत सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है और ऐसे में तमाम खिलाड़ी अपने घर पर आराम कर रहे हैं। कोच शास्त्री का मानना है कि इस दौरान मिले ब्रेक से खिलाडि़यों को आराम मिलेगा। शास्त्री ने कहा, मेरे ख्याल से ब्रेक बुरा नहीं है, क्योंकि टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड का लंबा दौरा किया था और ऐसे में टीम को शारीरिक फिटनेस और चोट से ऊबरने के लिए आराम की जरूरत है। उन्होंने कहा, टीम ने पिछले दस महीनों में काफी क्रिकेट खेला है और मेरे तथा अन्य सहायक स्टाफ पिछले वर्ष 23 मई को विश्वकप के लिए इंग्लैंड दौरा करने निकले थे, जिसके बाद हम सिर्फ 10 से 11 दिन के लिए घर गए हैं। कोच ने कहा, टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो हर प्रारूप में खेलते हैं। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि उन पर कितना दबाव होगा। इन खिलाडि़यों के टी-20 से टेस्ट मैच में खेलना तथा यात्रा करना आसान नहीं है। इंग्लैंड के बाद हम वेस्टइंडीज गए, फिर दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत में सीरीज खेली। इसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड दौरे पर गए। यह काफी कठिन था, इसलिए खिलाडि़यों के लिए आराम जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App