हरियाणा में ‘नो योर केस योजना’ सफल

By: Mar 6th, 2020 12:02 am

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह बोले, बीते साल सवा दो लाख ने जानी केसों की प्रगति

पंचकूला – हरियाणा में वर्ष 2019 के दौरान ‘नॉ योर केस’ योजना के तहत दो लाख 25 हजार से अधिक नागरिकों ने संबंधित पुलिस थानों में जाकर अपनी शिकायतों एवं मामलों की जांच पड़ताल की प्रगति बारे जानकारी हासिल की।  इनमें एक लाख 27 हजार से अधिक लोगों ने शिकायतों की प्रगति के बारे में पूछताछ की, जबकि 97592 लोगों ने आपराधिक मामलों बारे जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस थानों का दौरा किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, नवदीप सिंह विर्क ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पलवल में सर्वाधिक 32237 नागरिकों ने सीधे जांच अधिकारियों या वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर शिकायतों और आपराधिक मामलों की प्रगति बारे जानकारी ली। इसी प्रकार, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में योजना के तहत जानकारी प्राप्त करने वालों का आंकडा क्रमशः 29073 और 22673 रहा। विर्क ने साल 2019 में जानकारी लेने वालों का महीनेवार आंकड़ा साझा करते हुए बताया कि जनवरी माह में 18887 लोगों ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों का दौरा कर शिकायतों व आपराधिक मामलों की प्रगति बारे पूछताछ की। इसी प्रकार,  फरवरी में 18036, मार्च में 19396, अप्रैल में 18350, मई में 16134, जून में 18746, जुलाई में 19462, अगस्त में 19945, सितंबर में 20140, अक्तूबर में 17324, नवंबर में 19116 तथा दिसंबर माह में 19495 व्यक्तियों ने केस व शिकायत की प्रगति बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जानकारी लेने वालों की बढती संख्या पुलिस द्वारा पारदर्शी और सार्वजनिक उन्मुख पुलिसिंग की दिशा में उठाए गए प्रयासों को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना से विभिन्न मामलों और शिकायतों के समयबद्ध निपटान के साथ.साथ पुलिस.पब्लिक संपर्क को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App