अंबर भी खूब ले रहा परीक्षा

By: Apr 1st, 2020 12:02 am

शिमला-कोरोना के खौफ के बीच मौसम भी मानने को तैयार नहीं है। हिमाचल में फिर से ठंड लौट आई है। प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच मंगलवार को प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और राजधानी शिमला सहित मैदानों में बारिश हुई, वहीं कई जगह ओले भी गिरे। मौसम में आए इस बदलाव से अभी भी ठंड का असर बना हुआ है। केंद्र के मुताबिक अगले दो दिन भी मौसम के खराब रहने के आसार हैं। तीन अपै्रल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। रोहतांग दर्रे सहित लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा व कुल्लू जिलों की चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। शिमला व आसपस के इलाकों में दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही।  हमीरपुर, बिलासपुर, उना, कांगड़ा व मंडी जिलों में बाद दोपहर मौसम ने करवट ली और गरज के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। पहाड़ी इलाकों में ठंड का काफी प्रकोप देखा जा रहा है। वहीं, मैदानों में भी फिर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। लाहुल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान -2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में भी बारिश व बर्फबारी का दौर जारी रहने का अनुमान है। मैदानों में दो अप्रैल तथा पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में तीन से छह अपै्रल तक मौसम साफ बना रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App