अटारी रास्ते पाक पहुंची मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव

By: Apr 19th, 2020 12:02 am

अमृतसर-16 अप्रैल को भारत के विभिन्न शहरों में लॉकडाउन के कारण फंसे 41 पाकिस्तानी नागरिकों को भारत के अटारी बॉर्डर से पार भेजा गया था। प्रशासन द्वारा सभी की स्क्रीनिंग के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने का दावा किया गया था। मगर पाकिस्तान पहुंचने पर दो नागरिक   हमीदा बानो (57) तथा उनकी बेटी मायदा रहमान (30) कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। इससे जहां प्रशासन द्वारा की गई स्क्रीनिंग पर सवाल उठा है, वहीं लोगों की स्क्रीनिंग करने वाले डाक्टरों व फार्मासिस्ट के ऊपर भी इसके दुष्प्रभावों के परिणाम देखने को मिल सकते हैं। 41 लोगों की स्क्रीनिंग करने वालों में ग्रामीण मेडिकल ऑफिसर, जिसमें दो डाक्टर तथा दो फार्मासिस्ट, चार इमिग्रेशन अधिकारी तथा दो सीमा सुरक्षा बल के जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा बॉर्डर पर कवरेज करने पहुंचे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 11 पत्रकार भी शामिल हैं, जिनके सैंपल लिए जा रहे हैं। इस बात इसकी पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन अमृतसर जुगल किशोर भगत ने बताया कि कई बार प्राथमिक जांच में रोगी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई जाती है, जबकि दूसरी बार टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App